नयी दिल्ली 19 फरवरी (कड़वा सत्य) नीति आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में सुधार पर एक स्थिति पत्र जारी किया है जिसमें उनके सम्मान, गरिमा और प्रतिष्ठापूर्ण जीवन पर जाेर दिया गया है।
नीति आयोग ने सोमवार को यहां बताया कि “ भारत में नागरिकों की देखभाल में सुधार करना: वरिष्ठ नागरिक देखभाल प्रतिमान की कल्पना ” शीर्षक से एक स्थिति पत्र जारी किया गया है। इस स्थिति पत्र को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. विनोद के. पॉल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी वी आर सुब्रमण्यम और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव सौरभ गर्ग की उपस्थिति में जारी किया गया।