कोच्चि 21 सितंबर (कड़वा सत्य) वरिष्ठ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) नेता एवं पार्टी की केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य एम. एम. लॉरेंस का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में उम्रजनित बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
श्री लॉरेंस के परिवार में बेटे एमएल सजीवन, एमएल अबी और बेटी लॉरेंस हैं। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू) के नेता लॉरेंस केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक और कोचीन पोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 1980 से 1984 तक इडुक्की संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, माकपा के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन, विपक्षी नेता वीडी सतीसन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला और केंरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने माकपा नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अशोक,
कड़वा सत्य