ढाका, 05 सितंबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) छात्रवृत्ति पर उच्च अध्ययन करने के लिए भारत जा रहे बंगलादेशी विद्यार्थियों के लिए समारोह आयोजित किया।
अंग्रेजी समाचार पोर्टल प्रोथोम एलो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस अवसर पर बंगलादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने भारत-बंगलादेश संबंधों के बारे में वादी रुख व्यक्त किया और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और शांति, समृद्धि तथा विकास की उनकी साझा तलाश का हवाला दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके नए करियर की यात्रा के लिए बधाई दी और दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने में शिक्षा तथा शैक्षिक आदान-प्रदान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।