नॉर्थ साउंड 01 नवंबर (कड़वा सत्य) वर्षा प्रभवित मैच में गुडाकेश मोती (चार विकेट) के बाद एविन लुईस (94) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। गुडाकेश मोती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इंग्लैंड के 209 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की ब्रैंडन किंग और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करतेे हुए पहले विकेट लिये 118 रन जोड़े। 20वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने ब्रैंडन किंग (30) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 23वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे एविन लुईस को आदिल रशीद ने आउटकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। एविन लुईस ने 69 गेंदों में आठ छक्के और पांच चौके लगाते हुए (94) रनों की पारी खेली। बारिश के कारण खेले रोके जाने के समय कीसी कार्टी (नाबाद 19) और शाई होप (नाबाद छह) रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 25.2 ओवर में दो विकेट पर 157 रन था। डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर 55 गेंदे शेष रहते वेस्टइंडीज को आठ विकेट से विजयी घोषित किया गया।