नयी दिल्ली 03 फरवरी (कड़वा सत्य) डीएसए प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गत विजेता वाटिका एफसी ने सुदेवा एफसी को 2 – 1 से हरा कर खिताब जीतने की उम्मीद बढ़ा दी है। विजेता के लिए बिजोय गोसाईं और प्लेयर ऑफ द मैच निखिल गहलोत ने गोल जमाए। सुदेवा का इकलौता गोल जाहिद जहूर ने किया। दिन का दूसरा मुकाबला गढ़वाल हीरोज एफसी और दिल्ली एफसी के बीच मात्र दस मिनट तक खेला गया। वाटिका की जीत का आकर्षण गहलोत का विजई गोल रहा । उसने लेफ्ट फुट से दमदार गोल बनाया।
पिछले चार मुकाबलों की तरह दिल्ली एफसी ने एक बार फिर सात खिलाड़ी मैदान में उतारे और गोल कीपर प्रणब डेका को चोटिल दिखा कर मैदान छोड़ दिया। पांचवें मैच में मैदान छोड़ने वाली दिल्ली एफसी पर फिलहाल डीएसए कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है। प्रीमियर लीग की बदहाली देख कर फुटबाल प्रेमियों ने स्टेडियम का रुख करना बंद कर दिया है। लेकिन दिल्ली फुटबाल की बदहाली पर कोई भी अधिकारी खुल कर नहीं बोल रहा।
जहां एक तरफ वाटिका धीरे धीरे लगातार दूसरे खिताब की तरफ बढ़ रही है तो सुदेवा और गढ़वाल एफसी दौड़ से लगभग बाहर हैं। पर, दिल्ली एफसी अपनी किस्म का अनोखा रिकार्ड बनाने की तरफ अग्रसर है
राम.संजय