नयी दिल्ली 09 (कड़वा सत्य) लगातार दूसरे डीएसए प्रीमियर लीग खिताब के करीब पहुंचने के बाद वाटिका दिल्ली एफसी लड़खड़ाने लगी है।
पिछले मुकाबले में उसे भारतीय वायुसेना के हाथों दो गोल की हार का सामना करना पड़ा तो आज उसे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर ने 2-2 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक छीन लिया। इतना ही नहीं विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रफ टफ मैच में कुछ खिलाड़ियों के खराब व्यवहार के कारण रेफरी मनीष और मैच कमिश्नर भारत सिंह नेगी ने सख्त कदम उठाते हुए वाटिका के एक ऑफ फील्ड खिलाड़ी को गंभीर चेतावनी भी दी है।