नयी दिल्ली, 19 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी शुक्रवार को हैदराबाद में वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के 10वें दौर का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी कोयला मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।
दसवें दौर में बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित आठ राज्यों के कुल 60 कोयला ब्लाकों की नीलामी की जानी हैं। इनमें दो कोकिंग कोयला ब्लाक और 58 गैर कोकिंग कोयले के ब्लाक हैं। ये कोकिंग कोल ब्लाक मध्य प्रदेश में स्थित हैं।