नयी दिल्ली 03 फ़रवरी (कड़वा सत्य) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वादे करके मुकर जाना और फिर उन वादों को भूल कर नए वादे करना इनकी फ़ितरत बन चुकी है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया।
श्री ठाकुर ने सोमवार करावल नगर, मुस्तफाबाद और पीतमपुरा में रोड शो तथा जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली को भरोसा सिर्फ़ मोदी की गारंटी पर है और इस बार भाजपा सरकार बनने के साथ हम अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करके दिखाएंगे।”