मुबंई 02 नवंबर (कड़वा सत्य) वानखेड़े की मुश्किल पिच पर शनिवार का दिन भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये कठिन परीक्षा का रहा जहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे। इस लिहाज में मेहमान टीम की लीड 143 रन की हो चुकी है और उसके बचे हुये एकमात्र बल्लेबाज को पिच पर आना बाकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय एजाज पटेल सात रन बना कर क्रीज पर जमे हुये थे।