मुबंई 13 अप्रैल (कड़वा सत्य) मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का मुकाबला रोमांचक होने के आसार हैं।
चेन्नई के लिये आईपीएल का अब तक सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। चेन्नई ने अब तक खेले गये पांच मुकाबलों में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं दूसरी ओर मुबंई ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवा कर टूर्नामेंट की शुरुआत निराशाजनक ढंग से की मगर पिछले दो मैचों में जीत की टॉनिक ने उसके मनोबल में जबरदस्त इजाफा किया है।