नयी दिल्ली 07 मई (कड़वा सत्य) भारतीय वायुसेना पालम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड को जिको के गोल से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए।
आज यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए मैच में जिको प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया। दिन के दूसरे मैच में यूनाइटेड भारत एफसी ने शास्त्री एफसी को 3 – 1 से हरा कर सुपर सिक्स का दावा मजबूत किया। विजेता टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच एन गुलगोलाल ने दो मिनट में दो गोल जमाए। एक गोल सानीक मुर्मू ने किया । पराजित टीम का गोल ब्लास्को के नाम रहा।