नयी दिल्ली 04 मई (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पुँछ में हुए आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया।
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा “पुंछ में भारतीय वायुसेना के क़ाफ़िले पर आतंकियों ने कायराना हमला किया। इसमें हमारे एक जवान के शहीद होने व कई अन्य जवानों के घायल होने की दुःखद खबर आ रही है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।”
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा “पुँछ से अत्यंत दुखद खबर आ रही है कि आतंकियों ने वायु सेवा के काफिले पर हमला किया है , जिसमें भारत के कुछ वीर जवान घायल हुए है और एक जवान शहीद हुआ है। ये आतंकियों का बेहद घटिया, शर्मनाक और कायरना कृत्य है।”
उन्होंने कहा “ईश्वर के प्रार्थना है कि हमारे घायल जवान जल्दी स्वस्थ हों। शहीद जवान को ंजलि, उनके परिवार के साथ सभी खड़े हैं।”
आम आदमी पार्टी ने ‘एक्स ’पर लिखा “पुंछ में आतंकियों के कायराना हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारत मां के वीर लाल को कोटि-कोटि नमन। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे घायल जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों, हम सभी उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पुंछ ज़िले के मेंढर-सूरनकोट इलाक़े में आतंकवादियों ने शनिवार शाम भारतीय वायु सेना के क़ाफ़िले पर हमला कर दिया।
सैनी
कड़वा सत्य