नयी दिल्ली 19 मार्च (कड़वा सत्य) वायु सेना ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सार्जेन्ट पुलकित नारंग , सार्जेन्ट मोहम्मद नूरहसन और एल ए सी हिमांशु सहित वायु सेना के 19 खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए कहा, “आपने कड़ी मेहनत और उत्साह से न केवल वायुसेना बल्कि देश का मान बढ़ाया है।”