लखनऊ 24 सितंबर (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के उभरते हुए तैराक अनुराग सिंह ने हाल ही में हुई राष्ट्रीय ओपन वाटर तैराकी चैंपियनशिप में दोहरे स्वर्ण पदक जीतते हुए इंटरनेशनल ओपन वाटर तैराकी इवेंट्स के लिए क्वालीफाई कर लिया।
वाराणसी निवासी अनुराग सिंह ने बेंगलुरु की गुंजर लेक में 22 व 23 सितंबर को आयोजित इस चैंपियनशिप में 10 किमी की स्पर्धा में दो घंटे, 26 मिनट, 26 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद वह पांच किमी की स्पर्धा में भी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहे।