नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अगले महीने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (एनएससी) के 13वें संस्करण का आयोजन करेगा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त सचिव शुभा ठाकुर ने गुरुवार को यहां बताया कि यह आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईएसएआरसी) और राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (एनएसआरटीसी) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।