वडोदरा 30 जुलाई (कड़वा सत्य) भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.41 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1.75 करोड़ रुपये की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून 2024 में समाप्त इस पहली तिमाही में उसका एकल कुल राजस्व 48.96 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 37.89 करोड़ रुपये की तुलना में 29.23 प्रतिशत अधिक है।