वाशिंगटन, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बचाव टीमों ने पिछले सप्ताह हेलिकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर में मारे गए सभी 67 व्यक्तियों के अवशेष ब द कर लिए हैं। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को दी।
एबीसी न्यूज ने यूनिफाइड कमांड के हवाले से कहा कि 66 अवशेषों की पहचान कर ली गई है। यूनिफाइड कमांड ने कहा कि उसके कर्मचारी अभी भी पोटोमैक नदी से विमान के बड़े टुकड़ों सहित मलबा हटाने का काम कर रहे हैं और मंगलवार शाम तक यह काम जारी रहेगा। बुधवार को पर्यावरण और ज्वार की स्थिति अनुकूल होने पर अनलोडिंग किये जाने का अनुमान है।