नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कौशल विकास के दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है और केवल प्रमाणपत्रों की बजाय आवश्यक वास्तविक कौशल वाले पेशेवरों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
श्री मांडविया ने बुधवार देर रात यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नवाचार को प्रोत्साहन देकर, उत्पादकता में वृद्धि कर और कार्यबल के लिए लोगों को तैयार करके रोजगार सृजित किया जा रहा है। देश में वैश्विक प्रतिभा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।