नयी दिल्ली 05 अगस्त (कड़वा सत्य) देश में इस वर्ष जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री इसके पिछले साल के इसी महीने के 17,86,779 के मुकाबले 13.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 20,34,116 इकाई पर पहुंच गई।
ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को जारी मासिक रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2024 में खुदरा बाजार में कुल 20,34,116 वाहन बेचे गए, जो जुलाई 2023 में 17,86,779 वाहनों की तुलना में 13.84 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस वर्ष जून में 18,95,552 वाहनों की बिक्री के मुक़ाबले जुलाई में महज 7.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।