लंदन, 13 जुलाई (कड़वा सत्य) चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा ने शनिवार को इटली की जैस्मीन पाओलिनी को महिला एकल फाइनल के रोमांचक मुकाबले में हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम किया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में जैस्मीन पाओलिनी को हराकर 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर बारबोरा क्रेजीकोवा टेनिस की नई रानी बन गई है। यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब।
मैच के दौरान क्रेजीकोवा ने अपने तीसरे चैम्पियनशिप पॉइंट पर जीत दर्ज करने से पहले अंतिम गेम में दो ब्रेक पॉइंट बचाए। हालांकि पाओलिनी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी और खेल को निर्णायक सेट पहुंचाया। शानदार प्रयास के बावजूद पाओलिनी की विंबलडन एकल खिताब जीतने पहली इटली की महिला बनने की उम्मीदें उस समय धराशायी हो गईं, जब उन्होंने अंतिम सेट में डबल फॉल्ट के साथ एक महत्वपूर्ण ब्रेक गंवा दिया।
कड़वा सत्य