लंदन, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के बुधवार को हुये पुरुष और महिला वर्ग में कोको गॉफ, कार्लोस अल्कराज और डेनिल मेदवेदेव जहां अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में पहुंच गये, वहीं नाओमी ओसाको को हार का सामना करना पड़ा है।
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने कल रोमानिया की एंका टोडोनी पर सीधे सेट में आसान जीत के साथ टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले के अगले दौर में जगह बना ली है। दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की गॉफ ने रोमानिया की एंका को 6-2, 6-1 से हराया।