नयी दिल्ली, 19 जुलाई ( कड़वा सत्य) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नये भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण है और आजादी की 100वीं सालगिरह पर भारत को विश्व के शीर्ष पांच देशों के रखने का लक्ष्य रहेगा।
मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है । बदलते भारत के नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष पांच में रहेंगे ।