नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार एवं आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के लेखक वी अनंत नागेश्वरन ने आज कहा कि विकसित भारत के लिए नॉमिनल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर डॉलर आधार पर 10 प्रतिशत की वार्षिक गति से बढ़नी चाहिए।
श्री नागेश्वरन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को पेश किये जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जबाव यह बात कही। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक विकास दर 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक स्थितियों के बीच भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला देश बना हुआ है।
उन्होंने सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुये कहा कि निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया है। सोलर पैनल एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिये जरूरी उपकरणों के निर्माण में चीन की बादशाहत के बीच भारत में इनके उत्पादन को गति देने पर भी जोर दिया गया है। हाल के वर्षाें में सरकार ने इस दिशा में काम किया है।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की चर्चा की गयी है साथ ही श्रम कानून में भी ऐसे उपाय करने पर जोर दिया गया है जिससे मांग के समय कंपनियों में उत्पादन बढ़ाने के लिए ओवर टाइम की सीमा को समाप्त किया जा सके जो एक निश्चित अवधि के लिए कार्यावधि की समय के दायरे में हो।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। सरकार का 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना कर रही है और उसके लिए आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
शेखर
कड़वा सत्य