कोल्हापुर, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केवल सरकार की वाहन यात्रा नहीं है, बल्कि लोगों के सपनों का प्रतीक है।
श्री सिंधिया, शुक्रवार शाम जिले के वडागांव गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चल रही यह यात्रा एक वाहन यात्रा नहीं बल्कि देश के लोगों का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज और दूसरी तरफ स्वामी विवेकानन्द के विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की गारंटी थी, जो न सिर्फ बड़े गांवों तक पहुंची बल्कि छोटे-छोटे गांवों तक भी पहुंची।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी की मानसिकता देश के संसाधनों पर गरीबों का अधिकार है और इसके लिए सरकार इन लोगों के लाभ के लिए जनधन योजना और अन्य योजनाएं लागू कर रही है।
डेस्क