नई दिल्ली, 27 जुलाई (कड़वा सत्य) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां विकसित भारत 2047 की तर्ज पर विकसित राजस्थान 2047 का रोड मैप नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल के सामने रखा।
श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की नौवीं बैठक में शिरकत करते हुए यह रोड मैप काउन्सिल के सामने रखा। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 10 संकल्प लिए हैं जिसमें आगामी पांच वर्षों में प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर बनाने, बुनियादी सुविधाओं, शहरी ग् ीण एवं क्षेत्रीय तथा मानव संसाधनों का विकास करना, किसानों का सशक्तिकरण, एमएसएमई को प्रोत्साहन देना तथा विरासत संरक्षण के साथ सबके लिए स्वास्थ्य, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया है।