नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को अपना आठवां आम बजट पेश करेंगी जिसमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का रोडमैप दिख सकता है।इस साल 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है और उसी दिन बजट पेश किया जाएगा।
यह मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा और बजट आमतौर पर सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाता है और उसके बाद उसे राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाता है। वित्त मंत्री के रूप में श्रीमती सीतारमण का यह आठवां बजट होगा, जिसमें अब तक उनके द्वारा पेश किए गए दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं।