मुंबई, 23 मई (कड़वा सत्य)विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्य स्टारर फिल्म दुल्हन वही जो धन लाएं की शूटिंग शुरू हो गयी है।
विक्रांत सिंह राजपूत की नयी फिल्म दुल्हन वही जो धन लाएं की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हो गयी। इस फिल्म का मुहूर्त यूपी के जौनपुर जिले में हुआ, जहा फिल्म की शूटिंग की शुरुआत शीतला माता के मंदिर भव्य पूजा से की गई। इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। बतौर निर्माता यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर से हो रहा है।
विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि एक और मजेदार फिल्म में काम कर रहा हूं। इसकी बेहद ख़ुशी है। उम्मीद करता हूँ हर बार की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आये. फिल्म में मेंरा ख़ास किरदार है, जो दर्शकों को एक ख़ास अनुभव देने वाला है। इस फिल्म को लेकर हम सभी बेहद उत्साहित हैं और अभी हम सभी फिल्म की शूट पर फोकस कर रहे हैं।
एंटर 10 एवम भोजपुरी सिनेमा चैनल की प्रस्तुति एवं अविनाश रोहरा-एक्चुअल मूवी के प्रेजेंटेशन में बन रही 3आर फिल्म्स और प्रोडक्शंस की फिल्म दुल्हन वही जो धन लाएं के निर्माता सिंह, इश्तियाक शेख बंटी एवं मोनिका सिंह है।फिल्म की कहानी लिखी है इश्तियाक शेख बंटी ने वहीं फिल्म का पटकथा और संवाद शकील नियाजी ने लिखा है। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा हैं और गीत प्यारेलाल यादव कवि जी ने लिखा है।
कड़वा सत्य