नयी दिल्ली 03 नवंबर (कड़वा सत्य) विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कर्नाटक में वक्फ भूमि विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व से किसानों से माफी मांगने की मांग की है।
श्री बंसल ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जब जिहादी मानसिकता की पोल खुली तो कर्नाटक कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी!! कट्टरपंथियों को कैबिनेट में रखोगे तो कुकर्म करेंगे ही! गैर मुस्लिमों की, विशेषकर किसानों की, उपजाऊ भूमि को चोरी छुपे रातों रात वक्फ के नाम करने के षड्यंत्रों के उजागर होते ही राज्य की कांग्रेस सरकार बेनकाब हो गई।”