नयी दिल्ली 20 जून (कड़वा सत्य) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को यहां आम बजट 2024-25 की तैयारियों के मद्देनजर वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों तथा उद्योगपतियों और उद्योग संगठनोें के प्रतिनिधियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा कि वित्त मंत्री ने आज पहले वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञोें के साथ चर्चा की जिसमें वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिये और विचार रखे। इसके बाद वित्त मंत्री ने उद्योगपतियाें और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। वित्त मंत्री ने इन दोनों बैठक की अध्यक्षता की। यह बजट पूर्व दूसरी और तीसरी बैठक थी। पहली बैठक बुधवार को अर्थशास्त्रियों के साथ की गयी थी।