नयी दिल्ली, 01 सितंबर (कड़वा सत्य) देश भर में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाला इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने रविवार को अपने सातवें स्थापना दिवस पर वित्तीय समावेशन की प्रतिबद्धता को मजबूती से पूरा करने को दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक सितम्बर 2018 को देश भर में इसकी शुरुआत किए जाने के बाद से, आईपीपीबी वंचित और बैंकिंग सेवाओं से वंचित परिवारों को उनके दरवाजे पर सुलभ, सस्ती और भरोसेमंद डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके भारत के वित्तीय परिदृश्य को बदलने में सबसे आगे रहा है।