नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (कड़वा सत्य) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (को सीईओ) राउल कपूर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये कहा कि जिस तरह से कारोबार में वृद्धि जारी है उसके मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में कंपनी का ऋण वितरण एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आवास ऋण सेगमेंट वित्त वर्ष 2023 के 27,798 करोड़ के मुकाबले 22 प्रतिशत से अधिक बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में लगभग 33,918 करोड़ रुपये रहा।