थिम्पू 20 जुलाई (कड़वा सत्य) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भूटान में अपने समकक्ष ओम पेमा चोडेन के साथ तीसरी भारत-भूटान विकास सहकारी कड़वा सत्य की सह-अध्यक्षता की और 19 स्कूलों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।
थिम्पू में भारतीय दूतावास ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “विदेश सचिव विक्रम मिसरी और भूटानी विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने 13वीं पंचवर्षीय योजना की तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग कड़वा सत्य की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के तहत विकास साझेदारी के विविध क्षेत्रों में कार्यान्वयन के तौर-तरीकों और सहयोग की समीक्षा की तथा 19 स्कूलों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिनका निर्माण 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान किया गया था।”
इससे पहले शुक्रवार को थिम्पू पहुंचने के बाद श्री मिसरी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और विदेश मंत्री डी. एन. धुंग्येल से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। वह आज भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात करेंगे।
अशोक
कड़वा सत्य