नयी दिल्ली, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत और चीन के बीच वीसा, सीधी विमान सेवा, कैलास मानसरोवर यात्रा और ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रस्तावित वृहद बांध सहित हर द्विपक्षीय मुद्दे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की चीन की आगामी यात्रा के दौरान विस्तृत बातचीत होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा, “विदेश सचिव की चीन यात्रा 26-27 जनवरी को होने जा रही है। विदेश सचिव चीन में अपने समकक्ष विदेश उप मंत्री से मुलाकात करेंगे, जहां द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कज़ान में हुई बैठक और उसके बाद, विशेष प्रतिनिधि स्तर की बैठक और विदेश मंत्री स्तर की बैठक के बाद उसी प्रगति को आगे ले जाने के लिए हो रही है। बैठक के बाद हमें इस बात का एक बार पता चलेगा कि क्या चर्चा हुई। लेकिन हमारी समझ है कि आपसी हित के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।”