नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं बादली विधानसभा से उम्मीदवार देवेन्द्र यादव ने रविवार को जनसम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों के घर-घर मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
श्री यादव ने जनसम्पर्क अभियान के तहत समयपुर के एमसीडी कॉलोनी में, लिबासपुर में, 40 फुटा रोड, राणा पार्क और स्वरूप नगर चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार बनाने के बाद एक बार फिर कांग्रेस 15 वर्षों की शीला दीक्षित सरकार के विकास के इतिहास को दोहराएगी। उन्होंने कहा, “दिल्लीवालों के अधिकारों को वापस दिलाया जाएगा, जो पिछले 11 वर्षों में भ्रष्ट और निष्क्रिय केजरीवाल की सरकार ने छीन लिए हैं। हर दिल्लीवासी के स्वास्थ्य के अधिकार के तहत 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेंगे, महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे, युवाओं को 8500 रुपये देने की राह में उनकी पहली नौकरी पक्की करेंगे।”