नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन में भारत को विनिर्माण क्षेत्र में आगे बढ़ाने के संकल्प का उद्योग जगत में स्वागत हुआ है। इलेक्ट्रानिक क्षेत्र की कंपनी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक ए गुरुराज ने कहा कि राष्ट्र के नाम स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत को विनिर्माण उद्योगों का केंद्र बनाने पर एक बार फिर जोर दिया है जो विश्वास मजबूत करने वाला संबोधन है इस लक्ष्य के लिए उद्योग जगत सरकार के साथ है ।
श्री गुरुराज ने कहा, ‘ \”आज स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण ने एक बार फिर भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने के महत्व पर जोर दिया, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में, जिसमें देश को वैश्विक विनिर्माण में प्रमुख शक्तियों में से एक बनाने की अपार क्षमता है। हम अपने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे। ” उन्होंने इस बाता का भी उल्लेख किया है कि भारत में विनिर्माण के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के लिए पहले ही पहल कीगयी है और यह हमारे लिए एक प्रमुख फोकस होगा।