मुंबई 17 जनवरी (कड़वा सत्य) सूचना प्रौद्योगिक समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी विप्रो लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4.5 प्रतिशत बढ़कर 3350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका सकल राजस्व तिमाही आधार पर 0.1 प्रतिशत बढ़कर 22,320 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।