नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने विमानों को बम से उड़ाने की आये दिन मिल रही धमकियों पर हैरानी जताते हुए कहा है कि जब लोग त्यौहार पर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह की धमकियां मिल रही है जिसको लेकर सरकार को सख्ती से काम करना चाहिए।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा कि आये दिन देश के विभिन्न हिस्सों में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है जिससे यात्रियों में भय का माहौल है। यह चिंता का मामला है और सरकार को इस दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।