नयी दिल्ली 31 जुलाई (कड़वा सत्य) वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह भारत की राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात भारत पहुंचे।
भारत प्रवास के दौरान वह मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर श्री चिन्ह का हार्दिक स्वागत किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल में सोशल मीडिया पर बताया,”हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पी मार्गेरिटा ने अतिथि की अगवानी की। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत और वियतनाम आपसी विश्वास पर आधारित सभ्यतागत संबंध और दीर्घकालिक मित्रता साझा करते हैं। वियतनाम के प्रधानमंत्री की यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
, संतोष
कड़वा सत्य