हनोई, 17 जून (कड़वा सत्य) वियतनाम के दक्षिणी प्रांत एन गियांग में बिजली के झटके से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय पुलिस ने सोमवार सुबह इसकी पुष्टि की। पीड़ितों की पहचान चाऊ फु जिले में रहने वाला 51 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 45 वर्षीय पत्नी और सात वर्षीय पुत्री के तौर पर हुयी।
वियतनाम समाचार एजेंसी ने बताया कि रविवार को अपराह्न में पीड़ितों के घर के बगल में रहने वाले एक रिश्तेदार ने उन्हें मृत पाया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
संतोष
कड़वा सत्य