नयी दिल्ली 13 अगस्त (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हर तानाशाह अपने विरोधियों को चुप करने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है।
सुश्री आतिशी ने आज पार्टी के अपने नए डीपी कैंपेन ‘सत्यमेव जयते’ की शुरुआत करने के बाद कहा कि पिछले दो साल से भाजपा की तानाशाह सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए, छापे मारे लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं मिला।