कोबे, 25 मई (कड़वा सत्य) विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे श्रीलंका के दिनेश प्रियंता हेराथ के खिलाफ दर्ज कराये गये विरोध को सही पाये जाने पर भारत को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक हासिल हुआ है।
शुक्रवार को पुरुषों की एफ46 भाला फेंक फाइनल में भारत के रिंकू हुडा तीसरे और अजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन भारत द्वारा दूसरे स्थान पर रहे श्रीलंका खिलाडी हेराथ के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के बाद हुई जांच में पता चला कि श्रीलंकाई खिलाड़ी इस श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अयोग्य थे।