बैंकॉक 25 मई (कड़वा सत्य) भारत के अभिमन्यु लौरा ने शनिवार को दूसरे विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट 2024 में पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग के मुकाबले में बुल्गारिया के क्रिस्टियान निकोलोव को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई।
आज यहां खेले गये मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यु लौरा की धीमी शुरुआत रही, जिससे 10 बार के बुल्गारियाई राष्ट्रीय चैंपियन निकोलोव को शुरुआती गति पकड़ने में मदद मिली।