कानपुर 27 सितंबर (कड़वा सत्य) बांग्ला्देश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां शुरु हुये भारत बांग्लादेश मैच के दौरान ग्रीनपार्क स्टेडियम के निकट विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृखंला का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जुल्म ज्यादती हो रही है,ऐसे में बीसीसीआई और सरकार को बांग्लादेश के साथ मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिये।