नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को यहां लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सचदेवा को त्वचा पर लाल चकत्ते हो गये हैं और उन्हें सांस लेने में हल्की तकलीफ हो रही है। उन्होंने यूनीकड़वा सत्य से कहा, “ तबीयत खराब होने की वजह से मैं उपचार के लिये अस्पताल आया हुआ हूं। फिलहाल स्थिति ठीक है। जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि अस्पताल में दाखिल होना पड़ेगा या डॉक्टर घर जाने की इजाजत देंगे। ”