नई दिल्ली 01 सितंबर (कड़वा सत्य) तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के विपणन निदेशक वी. सतीश कुमार ने आज कंपनी के अध्यक्ष पद अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।
आईओसीएल ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि श्री कुमार निदेशक (विपणन) के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे। वह विपणन निदेशक के पद पर अक्टूबर 2021 से हैं। उन्होंने अक्टूबर 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।