नयी दिल्ली 24 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ (कैप्सि) ने वेतन अधिनियम संहिता के प्रावधानों में कथित विसंगति को लेकर चिंता जताई है।
कैप्सि ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस विसंगति ने प्रमुख नियोक्ताओं और ठेकेदारों के बीच भुगतान प्रक्रिया में असंतुलन पैदा कर दिया है, जिससे देश भर में सेवा प्रदाताओं के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कैप्सि ने इस संबंध में प्रधानमंत्री और श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उनसे तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया गया है।