काराकस, 29 दिसंबर (कड़वा सत्य) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पूर्वी वेनेजुएला में बोलिवेरियन नेशनल आर्म्ड फोर्सेज (एफएएनबी) की ओर से संयुक्त सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसे उन्होंने ब्रिटेन से खतरा बताया है। यह जानकारी सिन्हुआ ने शुक्रवार को दी।
श्री मादुरो ने सैन्यकर्मियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पड़ोसी गुयाना के जलक्षेत्र में ब्रिटिश सैन्य पोत का खड़ा होना वेनेजुएला और गुयाना के बीच 14 दिसंबर को के दौरान हुए हालिया समझौते का उल्लंघन करता है।
उन्होंने कहा कि राजनयिक उपाय विफल होने के बाद, वेनेजुएला आनुपातिक रूप से जवाब देगा और सभी संबंधित कार्रवाइयों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत सुरक्षित रखेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश रवैया को अस्वीकार्य बताया।
राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए प्रतिक्रिया उपायों में से एक, पूर्वी वेनेज़ुएला कैरेबियन और देश के अटलांटिक मोर्चे पर एफएएनबी संयुक्त सैन्य कार्रवाई जनरल डोमिंगो एंटोनियो सिफोंटेस 2023 की तत्काल सक्रियता शामिल है।
अभय