वाशिंगटन 02 फरवरी (कड़वा सत्य) वेनेजुएला अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को स्वीकार करने के लिए सहमत हो गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला अपने सभी नागरिकों को स्वीकार करने के लिए सहमत हो गया है जो बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे है।
श्री ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘वेनेजुएला के नागरिकों का वापस घर लौटना बहुत अच्छी बात है और यह भी ध्यान देने वाली बात है कि वेनेजुएला ने अमेरिका में डेरा डाले हुए अपने सभी नागरिकों को अपने देश में वापस लेने के लिए सहमति व्यक्त की है जिनमें ट्रेन डी अरागुआ के गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं।’
उन्होंने कहा कि वेनेजुएला ने अमेरिका से प्रवासियों को वापस लाने के लिए परिवहन का काम भी अपने हाथ में लेने पर सहमति व्यक्त की है।
कड़वा सत्य/स्पुतनिक