एडिलेड 11 फरवरी (कड़वा सत्य) वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। इससे पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया टीम: जॉश इंग्लिस, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऐडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप, रोवमन पॉवेल(कप्तान) आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ।
राम