मुल्तान 25 जनवरी (कड़वा सत्य) जोमेल वारिकन (चार विकेट) और गुडाकेश मोती ( तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को पाकिस्तान की टीम को पहली पारी में 154 रन पर समेट कर नौ रनों की मामूली बढ़त ले ली है।
वेस्टइंडीज के 163 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को केमार रोच ने दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हुरैरा (नौ) और कप्तान शान मसूद (15) को अपना शिकार बनाया। वहीं गुडाकेश मोती ने बाबर आजम (एक) को बोल्ड आउट किया। कामरान गुलाम (16) रन बनाकर आउट हुये। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने कुछ देर पारी को संभाला। जोमेल वारिकन ने साउद (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 41वें ओवर में मोहम्मद रिजवार (49) को भी अपना शिकार बना लिया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका और पूरी टीम 47 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज को पहली पारी के आधार पर नौ रनों की बढ़त मिल गई है।